Our mission is to aware the people - - "Save future and life"

Save Electricity

saving our electricity

In today's modern era, man is using electricity more, due to which the environment is also being harmed and the sources used to generate electricity, which are destroyed by using it once, are slowly getting exhausted. Huh. Every person should start at his level to save electricity. There are many steps one can take for this. Some people sit in the house with the lights on even during the day, they should not turn on the lights during the day and do as much work as possible in the sunlight. LED bulbs should be installed in homes instead of big bulbs. People should also use the fridge properly and should not watch television excessively. .

By saving our electricity, many sources will be saved. If we use electricity properly, then electricity will reach even in those areas which do not have electricity till now. Our electricity savings can light a poor house. We should use electricity only after seeing all of us, otherwise the government will also increase the price of electricity per unit. People should understand the importance of electricity and in order to generate sufficient amount of electricity in future also, less use should be done from now. We should take the help of natural light as much as possible. Together we all have to take steps to save electricity. Please ensure that all lights and fans are switched off before you leave your house. Don't throw any kind of garbage in rivers or seas

बिजली की बचत

आज के आधुनिक युग में मनुष्य बिजली का उपयोग ज्यादा ही कर रहा है जिससे कि पर्यायवरण को भी नुकसान पहुँच रहा है और बिजली उत्पन्न करने में प्रयोग होने वाले स्त्रोत जो कि एक बार प्रयोग करने से नष्ट हो जाते है वह धीरे धीरे खत्म होते जा रहे हैं। बिजली को बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर शुरूआत करनी चाहिए। इसके लिए व्यक्ति बहुत से कदम उठा सकता है । कुछ लोग दिन में भी घर में लाईट चला कर बैठे रहते है उन्हें चाहिए कि वह दिन में लाईट न चलाए और जितना हो सके उतना काम सूर्य की रोशनी में ही करे। घरों में बड़े बड़े बल्ब की जगह एलईडी बल्ब लगाए जाने चाहिए। लोगों को फ्रीज का प्रयोग भी सही तरीके से करना चाहिए और टेलीवीजन भी जरूरत से ज्यादा नहीं देखना चाहिए। .

हमारे बिजली की बचत करने से बहुत से स्त्रोतों की बचत होगी। अगर हम बिजली का प्रयोग सही से करेंगे तो उन क्षेत्रों में भी बिजली पहुँच पाएगी जिनमें अब तक बिजली नहीं है। हमारी बिजली की बचत किसी गरीब के घर में रोशनी कर सकती है। हम सभी को देख कर ही बिजली का प्रयोग करना चाहिए अन्यथा सरकार भी प्रति युनिट बिजली के दाम बढ़ाती जाएगी। लोगों को बिजली की अहमियत को समझना चाहिए और भविष्य में भी प्रयाप्त मात्रा में बिजली उत्पन्न की जा सके इसके लिए अभी से कम प्रयोग करना चाहिए। जितना हो सके उतना हमें प्राकृतिक रोशनी का सहारा लेना चाहिए। हम सभी को मिलकर ही बिजली को बचाने के लिए कदम उठाना होगा । घर से बाहर निकलते वक्त, सभी लाइट बंद कर के निकले नदियाँ और समुद्र मे कचरा मत डालो